नई दिल्ली, फरवरी 21 -- केरल में 45 साल की एक विधवा को छुट्टियां मनाने पर मौलवी की नाराजगी का सामना करना पड़ा है। मौलवी का कहना है कि विधवाओं को घर में रहकर प्रार्थना करनी चाहिए। इधर, महिला के परिवार का कहना है कि इस टिप्पणी के चलते उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। साथ ही कहा है कि अब अन्य लोग उन्हें संदेह की नजरों से देख रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 45 साल की नफीसुम्मा दिहाड़ी मजदूर हैं। करीब 25 साल पहले उनके पति का देहांत हो गया था। उनकी तीन बेटियां हैं। नफीसुम्मा हिमाचल प्रदेश के मनाली जाना चाहती थीं और बर्फ देखना चाहती थीं। अब उनकी इस यात्रा पर मौलवी ने सवाल उठा दिए हैं। दिसंबर में वह अपनी बेटियों के साथ इस यात्रा पर गई थीं। खबर है कि यात्रा से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नफीसुम्मा बर्फ की गेंद हाथ...