हरिद्वार, मई 31 -- ज्वालापुर क्षेत्र की महिला को पूर्व किरायेदार की ओर से अश्लील मैसेज भेजने पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंडावर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी की शादी ज्वालापुर निवासी युवक से हुई थी। शादी के कुछ वर्षों बाद दामाद की मौत हो गई और अब बेटी दो छोटे बच्चों के साथ रह रही है। इस दौरान उनके मकान में राजेन्द्र सिंह निवासी आनंद विहार, नौबस्ता, थाना हनुमत नगर, कानपुर किराये पर रहता था। बीते फरवरी में महिला की सास का भी निधन हो गया। बताया कि इसके बाद आरोपी राजेन्द्र सिंह ने महिला के व्हाट्सएप नंबर पर आपत्तिजनक संदेश भेजने शुरू कर दिए। इस पर परिजनों ने आपत्ति जताकर आरोपी से मकान खाली करा लिया। शिकायत में कहा गया है कि मकान खाली कराने के बाद से आरोपी रंजिश रखने लगा ...