मैनपुरी, अप्रैल 28 -- थाना क्षेत्र के ग्राम शमशेरगंज में दबंगों ने गेहूं के खेत में आग लगा दी। जिससे लाखों रुपये का गेहूं जलकर राख हो गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने पांच नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आग लगाने वालों की तलाश कर रही है। किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम शमशेरगंज निवासी रेखा दुबे पत्नी स्व. प्रदीप दुबे ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसके पति की मौत होने के बाद जेठ अरुण दुबे के दामाद और उसके साथी उसके इकलौते पुत्र हिमांशु की हत्या करने की साजिश करने लगे तो वह डर के चलते अपने पुत्र के साथ इटावा जाकर रहने लगी। 26 अप्रैल को वह गांव स्थित खेत में गेहूं की फसल कटवाने आई थी। जहां उसे दबंगों ने फसल नहीं काटने दी और रात में फसल में आग लगा दी। जिससे लाखों रुपये का गेहूं जलकर राख हो गया। पुलिस ने घटना की तहरीर प...