रामपुर, नवम्बर 9 -- चौकी क्षेत्र के ग्राम कुंदनपुर निवासी विधवा ने पड़ोसी पर खेत की मेड़ तोड़कर कब्जा करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, ग्राम कुंदनपुर निवासी किरण ने बताया कि उसके खेत से सटे चाऊपुरा निवासी दूसरे समुदाय के व्यक्ति ने करीब दस वर्ष पहले खेत की मेड़ से एक फीट दूरी पर पेड़ लगाए थे। प्रार्थिनी ने भी अपनी ओर से एक फीट दूरी पर पौधे लगाए थे। आरोप है कि हाल ही में पड़ोसी ने अपने पेड़ काटकर मेड़ को खत्म कर दिया और प्रार्थिनी के खेत में कब्जा करने की कोशिश की। पीड़िता का कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मौके पर आया और गाली-गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगा। किरण ने बताया कि वह ए...