गिरडीह, नवम्बर 29 -- गिरिडीह। सदर प्रखंड के मोहनपुर की विधवा महिला उर्मिला देवी की बेटी के विवाह में एकजुटता एवं संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मोहनपुर के ग्रामीणों ने 35500 रुपए की आर्थिक सहायता दी है। इसके लिए उर्मिला देवी ने ग्रामीणों का आभार जताया है। दरअसल, उर्मिला देवी की चार पुत्री है। पति के निधन के बाद अपनी आजीविका चलाने में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उनकी दूसरी पुत्री की शादी तय हो चुकी है। मोहनपुर के ग्रामीण सुरेश शर्मा और मधु शर्मा को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने गांव के प्रबुद्ध लोगों से उनकी आर्थिक सहायता करने की अपील की। ग्रामीणों ने भी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आर्थिक सहायता करते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों की इस कार्य की सब लोग सराहना कर रहे हैं। सहायता करनेवालों में सुरेश शर्...