कन्नौज, नवम्बर 28 -- तालग्राम। एक विधवा महिला ने अपने देवर पर जमीन पर जबरन कब्जा करने और खड़ी गेहूं की फसल नष्ट करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया। कस्बा के मोहल्ला गिर्रीकुंआ निवासी पीड़िता रंजना पत्नी स्वर्गीय विजय किशोर सैनी ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद वह दो बच्चों के साथ खेत की आय पर निर्भर हैं। आरोप है कि उनका देवर लंबे समय से जमीन पर नाम दर्ज कराने का दबाव बना रहा है। विरोध करने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देता है। हाल ही में उसने खेत में पहुंचकर फसल नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। पीड़ित ने एसडीएम ज्ञानेंद्र द्विवेदी व तहसीलदार अवनीश कुमार से जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की है। चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र ने बताया कि आदेश मिल चुका है। मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्त...