गोपालगंज, नवम्बर 8 -- उचकागांव। थाना क्षेत्र के बरारी जगदीश गांव में जमीन विवाद को लेकर शनिवार को कुछ लोगों ने विधवा अनवतिया देवी की पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपितों ने भूदान की जमीन पर बने उनके आवास को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घायल महिला का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उचकागांव में कराया गया। मामले में घायल मुस्मात अनवतिया देवी के आवेदन पर पुलिस ने उनके गांव के शिवशंकर महतो, उनकी पत्नी बेबी देवी और बेटी नीपू कुमारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला की ससुराल में पिटाई, मोबाइल तोड़ा उचकागांव। थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव में ससुराल पक्ष के लोगों ने विगत पांच नवंबर को एक महिला की पिटाई कर दी। आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे अपने मायके वालों से संपर्क न कर सके, इसलिए उसका मोबाइल फोन पटककर तोड़ दि...