बाराबंकी, जनवरी 8 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली एक विधवा ने विपक्षी लोगों पर खेत में बनी बाउंड्री तोड़कर उसे पर कब्जे के प्रयास का आरोप लगाया है। उसने बताया कि विपक्षी उसे धमका रहे हैं। पीड़िता की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली के रघई मजरे गदिया गांव निवासी शशि देवी पत्नी स्व. ओम विलास ने बताया कि प्रत्येक पति के हिस्से की करीब सवा करीब 8 बीघा से अधिक जमीन उसके हिस्से में आई है। इस जमीन पर उसने सीमेंट के बाउंड्री वॉल बनवाई है। इसका एक नाबालिक बेटा अंकित है। मां बेटे इस जमीन के सहारे भरण पोषण करते हैं। पीड़िता का आरोप है कि विपक्षी रमेश यादव निवासी ग्राम चचेनडा थाना देवा अपने तीन अन्य साथियों के साथ आए दिन कर से आते हैं और बाउंड्री वॉल गिरा कर जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश क...