मैनपुरी, जनवरी 30 -- महिला ने डीएम से फर्जी बैनामे के आधार पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर लेने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। मामला ग्राम अलीपुर खेड़ा से जुड़ा है। ग्रामीण अन्नपूर्णा देवी पत्नी रामस्वरूप लोधी ने डीएम को बताया कि उसके पति की मौत के बाद अलीपुर खेड़ा गांव से सटी भूमि उसके व उसके पुत्रों के नाम विरासत के रूप में अभिलेखों में दर्ज चली आ रही है। इस जमीन पर गांव के दबंग ने एक भू-माफिया से मिलकर अज्ञात लोगों को खड़ा कर फर्जी बैनामा करा लिया है। मामले की शिकायत एसडीएम संध्या शर्मा से की तो एसडीएम ने अलीपुर खेड़ा चौकी पुलिस तथा क्षेत्रीय लेखपाल कानूनगो को अवैध कब्जा न होने देने के आदेश दिए थे परंतु एसडीएम के आदेश को न तो लेखपाल कानूनगो ने नहीं माना है और न चौकी अलीपुर खेड़ा उसकी कोई सुनवाई कर रही है। वह लगातार अपनी फर्द ...