मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- नगर के मुंडा कॉलोनी के निकट मुस्लिम इंटर कॉलेज छात्रावास के सामने स्थित एससी विधवा महिला की भूमि पर कोर्ट के आदेश पर तारबाड़ लगाकर कब्जा किया गया था, जिसे दबंगों ने काट दिया और विधवा की फसल नष्ट कर दी। विधवा ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। नगर के फ़तह उल्ला गंज निवासी भगवान देवी की भूमि नगर की मुंडो कॉलोनी के निकट मुस्लिम इंटर कॉलेज छात्रावास के सामने स्थित है। न्यायालय के आदेश पर विधवा को भूमि पर कब्जा मिला था जिस पर उसने खेती शुरू कर दी थी। न्यायालय के आदेश पर ही उसकी जमीन पर कब्जा दिला कर तार बाड़ लगाई गई थी। मंगलवार की रात दबंगों ने उसकी जमीन की तार बाड़ काट दी इस जमीन में खड़ी सब्जी की फसल को नष्ट कर दिया। भगवान देवी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है, इस...