लातेहार, नवम्बर 27 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के लेदगाई निवासी विधवा गरीब रीना देवी का लाल राशन कार्ड से नाम कट गया है। किस वजह से उसका नाम राशन कार्ड से कटा है, उसे इस बारे में जानकारी नही मिल पाई है। सरकारी राशन के लाभ से उसे वंचित होना पड़ रहा है। राशन मिलने से उसे पेट भरने में काफी मदद मिलती थी। उन्होंने व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए बताया कि करीब दो महीने पहले जब वह जविप्र में राशन लेने गई, तो राशन कार्ड से नाम कट जाने की बात कहकर उस राशन देने से इनकार दिया गया। राशन नही मिलने से उसे काफी परेशानी हो रही है। एक बच्चा को पालने में उसे काफी कठिनाई हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...