गोरखपुर, फरवरी 27 -- गोरखपुर। प्रस्तावित अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक 2025 के विरोध में बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट के अधिवक्ता गुरुवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस संबंध में बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट के सभागार में एक आवश्यक बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु प्रताप पांडेय की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन मंत्री गिरिजेश मणि त्रिपाठी ने किया। बैठक में अधिवक्ताओं ने इस विधेयक का पुरजोर विरोध किया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रस्तावित अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक 2025 के विरोध में बार एसोसिएशन सिविल के अधिवक्ता गुरुवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रह कर अपना विरोध दर्ज करेंगे। बैठक में अभिमन्यु पांडेय, उमापति उपाध्याय, रवि प्रकाश शुक्ल, सतीश द्विवेदी, प्रभु दयाल सिंह, संदीप यादव, राहुल तिवारी, आशीष पांडेय, विष्णु, मोहन सिंह यादव, प्रवीण शुक्...