प्रयागराज, फरवरी 26 -- महाकुम्भ के सेक्टर-सात स्थित कला कुम्भ में मंगलवार को शिक्षा और संस्कृति पर संगोष्ठी हुई। पहले सत्र में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्रों ने संगम की महत्ता पर विचार रखे। द्वितीय सत्र में महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने विद्वतजनों को 'कुम्भ रत्न 2025' से सम्मानित किया। कार्यक्रम में डॉ. हरीश कुमार सिंह, डॉ. अमित सिंह, डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ. तेज प्रकाश चतुर्वेदी, डॉ. मंशा सिंह, डॉ. हरीश सिंह, डॉ. सुभाष यादव, राकेश कुमार वर्मा, हरिश्चन्द्र दुबे आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...