लखीसराय, जून 16 -- बड़हिया, ए.सं.। लखीसराय जिला के बलीपुर निवासी मोहन पाठक का 77 वर्ष की उम्र में रविवार को बड़हिया के वार्ड संख्या सात स्थित किराए के मकान में आकस्मिक निधन हो गया। पूर्णतया स्वस्थ चल रहे मोहन पाठक रविवार के तरके सुबह ब्रेन हेमरेज के शिकार हो गए। ज्ञात हो कि मोहन पाठक 14 वर्ष के किशोरावस्था से ही बड़हिया को अपनी कर्मभूमि के रूप में अपनाया। जहां रहकर वह वैदिक, आध्यात्मिक अनुष्ठानों में लगकर अपना जीवन बसर करते थे। जिनके निधन की खबर को सुनकर ग्रामीणों में शोक का माहौल है। काफी संख्या में ग्रामीणों ने उनके अंतिम दर्शन कर अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। साथ ही पीड़ित परिवार को संबल प्रदान किया। ज्ञात हो कि मोहन पाठक के छोटे पुत्र निरंजन पाठक भी बालपन से बड़हिया से जुड़े हैं। जो यहीं रहकर शैक्षणिक समेत अन्य कार्य क्षेत्र में अपनी सेवा द...