शाहजहांपुर, मई 25 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। प्रदेश में 29 मई से विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश द्वारा प्रस्तावित अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार एवं संभावित हड़ताल के दृष्टिगत जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में शनिवार को एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने सिंधौली थाना प्रभारी के साथ 220 केवीए पैना बुजुर्ग ट्रांसमिशन स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने ट्रांसमिशन की तकनीकी स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था और वैकल्पिक ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत की। उन्होंने एक्सईन, एसडीओ, जेई और एसएसओ को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए पूरी सजगता और जिम्मेदारी से कार्य करें। एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने बताया कि डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर प...