महाराजगंज, जुलाई 3 -- पनियरा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के टोला छोटकी बांकी में गुरुवार की सुबह एक दस वर्षीय मासूम बालक की करंट लगने से मौत हो गई। वह स्कूल जाने के तैयार होकर हैंडपंप के पास पानी के लिए गया था कि हैंडपंप में बिजली का करंट उतर आया। जिससे वही गिर गया। परिजन आनन फानन में इलाज के लिए कैम्पियरगंज क्षेत्र के एक अस्पताल में ले गए। जहां उसे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों व गांव में मातम छा गया। ग्राम सभा लक्ष्मीपुर के छोटकी बांकी टोला निवासी राकेश यादव का दस वर्षीय पुत्र शौर्य मुजुरी के कक्षा एक में पढ़ता था। गुरूवार की सुबह स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहा था। इसी दौरान वह घर में लगे हैंडपंप के पास चला गया। हैंडपंप में उतरे बिजली के करंट की चपेट में आकर जमीन पर गिर कर तड़पने लगा। आवाज ...