मोतिहारी, अप्रैल 23 -- सुगौली, निज संवाददाता । नगर के बेलईठ में सोमवार की देर रात बिजली के करंट से एक युवक की मौत हो गई। मृतक पश्चिमी चंपारण जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर रमपुरवा निवासी नंदकिशोर शर्मा का पुत्र विनय कुमार बताया जाता है। सुरेश राम के घर कथा मटकोर में डीजे बजाने के लिए युवक जरनेटर का तार जोड़ने गया था । इस दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकत्सिकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना का जायजा लिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...