बस्ती, जून 24 -- बस्ती। बारिश में विद्युत पोल से अर्थिंग उतरने को लेकर होने वाले छोटे हादसे से बचाव के लिए नगर पालिका परिषद आगे आई है। विद्युत सुरक्षा के दृष्टिगत शहर के 350 पोल पर पॉलीथिन बांधी जा रही है। नगर पालिका बस्ती क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट समेत अन्य 350 के करीब विद्युत पोल लगे हैं। डिवाइडर पर पोल होने से अक्सर जानवर और राहगीर उससे छूकर जाते हैं। बारिश में अक्सर पोल पर करंट उतरने से हादसे हो जाते हैं। ऐसे में नगर पालिका ने विद्युत सुरक्षा के दृष्टिगत शहर के सभी पोल पर पीले कलर की पॉलीथिन को बंधवा रही है। ईओ अंगद गुप्ता का कहना है कि बोर्ड फंड से यह कार्य हो रहा है। बताया कि अक्सर विद्युत से संबंधित घटनाएं घट जाती हैं, बारिश के दिनों में इससे बचाव के लिए पॉलीथिन को पोल के निचले हिस्से में बंधवा जा रहा है। नपा अपने ही विद्युत पोल पर ...