आगरा, नवम्बर 28 -- चतुर्थ डीआरएम कप अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में विद्युत सामान्य विभाग ने लेखा विभाग को और दूसरे मैच में वाणिज्य विभाग ने एसएंडटी विभाग को हरा जीत दर्ज की। विद्युत सामान्य विभाग के आनंद और वाणिज्य विभाग के दिनेश पंवार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आगरा कैंट स्थित गोवर्धन स्टेडियम में पहले मैच का टॉस लेखा विभाग ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 130 रन बनाए। सनी सक्सेना ने 51 गेंद में 55 रनों की पारी खेली। विद्युत सामान्य विभाग की टीम ने 14.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया। आनंद ने सबसे अधिक 41 रन बनाए। वरिष्ठ क्रिकेटर रमन दीक्षित ने आनंद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। दूसरे मैच में एसएंडटी ने टॉस जीतकर पहले बल...