गया, सितम्बर 27 -- शहर के चंदौती पावर ग्रिड परिसर में शनिवार को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से उपभोक्ता लाभ व समस्या निराकरण शिविर लगाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के मंत्री सहकारिता डॉ. प्रेम कुमार शामिल हुए। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना गरीब वं सामान्य उपभोक्ताओं के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के अंतर्गत 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली दी जा रही है। जुलाई, अगस्त व सितंबर माह के लिए जिले के लगभग 6.10 लाख उपभोक्ताओं में से करीब 4.70 लाख उपभोक्ताओं को जीरो यूनिट का बिजली बिल उपलब्ध कराया गया है। गया शहरी क्षेत्र में लगभग 1.10 लाख उपभोक्ताओं में से करीब 49,000 उपभोक्ताओं को इस योजना का सीधा लाभ मिला है। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता आजाद कुमार सिंह ने कहा कि इस शिविर का उद्देश...