बागपत, जुलाई 18 -- कस्बे में आयोजित मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर में गुरूवार को 75 उपभोक्ताओं के बिलों का समाधान कर उनसे चार करोड साठ लाख रूपये की वसूली की गई। समाधान शिविर शुक्रवार और शनिवार को भी लगेगा। कस्बे के पाठशाला रोड पर ग्रामीण बिजलीघर कार्यालय में गुरूवार को तीन दिवसीय मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर प्रारम्भ हुआ। इसमें नए संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिजली चोरी राजस्व निर्धारण, बिल जमा कार्य आदि को सुना गया। जेई राजीव कुमार ने बताया कि शिविर में करीब 75 उपभोक्ताओं के बिलों का समाधान कर उनसे चार करोड साठ लाख रूपये की वसूली की गई। शिविर में आरसी यादव अधीक्षण अभियन्ता बागपत, राजीव कुमार श्रीवास्तव अधिशासी अभियंता लखनऊ, हरिओम पंवार अधिशासी अभियंता खेकड़ा, ओएसडी प्रताप, उपखण्ड अधिकारी राजीव कुमार शर्मा आदि...