आगरा, अगस्त 2 -- सिढ़पुरा विद्युत उपकेंद्र से जुडे कई गांवों में किसानों को पर्याप्त विद्युतापूर्ति नहीं मिल पा रही है। लगातार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं होने से आक्रोशित किसान शुक्रवार को सड़कों पर दिखाई दिए। बिजली विभाग के विरोध में प्रदर्शन कर नारेबाजी की और अपना आक्रोश जताया। जिला प्रशासन से आपूर्ति को बेहतर कराए जाने की मांग की। सिढ़पुरा विद्युत उपकेंद्र से जासमई, खजुराहा, उतरना समेत अन्य गांवों में पिछले चार माह से आपूर्ति गडबडाई हुई है। इसको लेकर क्षेत्रीय किसान बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। लगातार बिजली घर के चक्कर काटते रहते हैं, लेकिन उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। आरोप है कि कभी कम वोल्टेज तो कभी बिजली ही गुल रहती है। इसकी वजह से नलकूप आदि का संचालन नहीं हो पा रहा। जिससे खेतों में खड...