शामली, मई 15 -- विद्युत विभाग की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए खेडी करमू स्थित बिजली घर पर दो दिवसीय मेगाकैंप का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें बिल संशोधन सहित विभिन्न समस्याओं का समाधान प्राथमिक्ता के आधार पर किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता राजेश तोमर ने बताया की कैराना रोड़ स्थित विद्युत वितरण खण्ड दितीय पर 15 व 16 मई को मेगाकैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विदुयुत बिल जमा करने, बिल संशोधन करने, नए सयोजन निरगत करना, लॉड बढाना, मीटर बढाना, एवं अन्य वाणिज्यक समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...