मथुरा, नवम्बर 13 -- औद्योगिक क्षेत्र साइट-बी में लगातार बढ़ रही विद्युत समस्याओं को लेकर रिफाइनरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को कैंट पर अधिशासी अभियंता प्रथम से मुलाकात की और समस्याओं के बारे में अवगत कराया। कहा कि लापरवाही से उद्यमियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। सुनवाई नहीं हो रही है। एसो.ने अपील की है कि औद्योगिक क्षेत्र के विकास और उद्यमियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तत्काल सकारात्मक कदम उठाए जाएं। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अधिशासी अभियंता प्रथम गौरव कुमार को अवगत कराया कि औद्योगिक क्षेत्र के कई विद्युत पोल जर्जर अवस्था में हैं। कई स्थानों पर तार ढीले और पुराने हो चुके हैं तथा इंसुलेटरों की बाइंडिंग भी खराब हो चुकी है। इसके अलावा गलत या अधिक बिलिंग जैसी शिकायतों का समाधान भी समय पर नहीं हो पा रहा है। जब तक ...