कोटद्वार, अगस्त 27 -- दुगड्डा ब्लॉक के अन्तर्गत विद्युत सब स्टेशन कस्याली में आयोजित एक बैठक में विद्युत निगम के अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान निर्णय हुआ कि माह में दो दिन उपखण्ड अधिकारी विद्युत सब स्टेशन कस्याली में बैठेंगे। विद्युत सब स्टेशन कस्याली में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने विद्युत संबंधी समस्याओं को उठाया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बदहाल है। विद्युत सब स्टेशन कस्याली की व्यवस्थाओं को शीघ्र अतिशीघ्र दुरुस्त करने के साथ ही क्षेत्र में खराब पड़े हुए विद्युत पोलों को बदला जाना चाहिए। बताया कि बन्चूरी, नालीखाल, पौखाल, महाबगढ़, सिमलना फीडरों को शीघ्र संचालित किया जाएगा। जबकि क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत बिल सितम्बर माह से नियमित बनेंगे। विद्युत लाइन संचालन करने वाले ठेके...