अंबेडकर नगर, अक्टूबर 6 -- भीटी, संवाददाता। विद्युत सब स्टेशन महरुआ में बिजली ठीक करते समय प्राइवेट लाइनमैन करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। लाइनमैन को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हीड़ी पकड़िया सरसरी गांव का निवासी प्राइवेट लाइनमैन रवि लाल (32) पुत्र राम नारायण विद्युत सब स्टेशन महरुआ में बिजली ठीक करने का काम कर रहा था। इसी बीच अचानक वह बिजली की चपेट में आ गया, जिसके कारण गंभीर रूप से घायल हो गया है। आनन फानन में कर्मचारियों ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। जेई ने बताया कि घटना के समय वह विद्युत सब स्टेशन पर उपस्थित नहीं थे। उनकी ड्यूटी दुर्गा विसर्जन में लगी हुई थी। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए कारण बताओ नोटिस जारी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...