फिरोजाबाद, दिसम्बर 4 -- टूंडला में किसानों ने विद्युत सब स्टेशन पचोखरा पर तैनात अवर अभियंता पर शोषण एवं सुविधा शुल्क मांगे जाने का आरोप लगाते हुए एमडी से शिकायत की है। किसानों का कहना है कि अवर अभियंता के पास जब भी कोई विद्युत उपभोक्ता नए कनेक्शन के लिए जाता है, तो वे सुविधा शुल्क की मांग करते हैं। जो दे देता है उसका कनेक्शन हो जाता है और जो नहीं देता है उसका कनेक्शन नहीं होता है। गांव मरसैना के विद्युत ट्रांसफार्मर फुंक गया था, जब अवर अभियंता द्वारा उसको ठीक कराया गया तो संबंधित से पांच हजार रुपये की वसूली की गई। इसके अलावा गांव मरसैना में एक विद्युत पोल को बिना किसी अधिकारी की अनुमति के हाइड्रा से तुड़वा दिया। सब स्टेशन पचोखरा पर जो शिकायत के लिए सीयूजी नंबर दिया गया है, वो भी कई दिनों से बंद चल रहा है। जिससे ग्रामीण अपनी कोई शिकायत नहीं...