मुजफ्फर नगर, नवम्बर 10 -- छपार। विद्युत लाइन पर शट डाउन लेकर तीन विधुत कर्मी काम कर रहे थे। एसएसओ ने अचानक सप्लाई चालू दी। जिससे तीनों विद्युत कर्मी बाल बाल बचे। अवर अभियंता ने आरोपी एसएसओ के विरुद्ध तहरीर दी है। विद्युत उपकेंद्र बरला के अवर अभियंता जावेद अख्तर ने घटना के सम्बंध में तहरीर दी है, जिसमें उसने बताया कि रविवार को लाइनमैन अलकित अपने दो साथियों शशिकान्त व विनय कुमार के साथ छपरा टाउन फीडर का बरला बिजलीघर पर तैनात एसएसओ से शटडाउन लेकर एलटी लाइन पर काम कर रहे थे। आरोप है कि तभी एसएसओ ने छपरा टाउन की सप्लाई चालू कर दी। जबकि लाइनमैन ने शट डाउन वापस नहीं लिया था। गनीमत यह रही कि वह करंट की चपेट में नही आई, जिससे एक बडा हादसा होने से टल गया। विद्युत कर्मियों में घटना को लेकर रोष है। पुलिस घटना की जांच में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...