लखनऊ, जनवरी 20 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने विद्युत संशोधन बिल जल्दबाजी में लोकसभा में पेश करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। संघर्ष समिति ने कहा कि कर्मचारी इस बिल के विरोध में हैं। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि बिल से निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा। कर्मचारियों के विरोध के बावजूद अगर यह पास किया जाता है तो पूरे देश के बिजली कर्मचारी आंदोलन की राह पर बढ़ने के लिए बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...