लखनऊ, जनवरी 11 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। विद्युत संशोधन बिल के ड्राफ्ट के विरोध में सोमवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति आंदोलन का कार्यक्रम जारी करेगी। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बताया कि सोमवार को केंद्रीय विद्युत सचिव पंकज अग्रवाल से बात होगी। उनसे बातचीत के आधार पर ही आगे कार्यक्रम जारी किए जाएंगे। ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे ने बताया कि बातचीत से ही केंद्र सरकार का रुख भांपा जाएगा। उनसे बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...