बरेली, दिसम्बर 28 -- बरेली। विद्युत संविदा मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष जहीर खां ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने संगठन के प्रदेश महामंत्री सुनील गोस्वामी को इस्तीफा लिखकर भेजा है। इस्तीफे का कारण एक अप्रैल को छटनी में नौकरी से उन्हें निकाले जाने की सूचना संगठन के पदाधिकारियों को देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। आठ माह संगठन के पदाधिकारियों के संपर्क में रहने के बाद भी कोई मदद न होने से आहत होकर उन्होंने संगठन के जिलाध्यक्ष के पद से इस्तीफा अपनी मर्जी से दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...