सहारनपुर, जनवरी 21 -- विद्युत संविदा कर्मचारी संघ ने बुधवार को पश्चिमांचल विद्युत वितरण मंडल के मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उपकेंद्रों पर कार्यरत संविदाकर्मियों के वेतन, सुरक्षा और सेवा संबंधी गंभीर समस्याओं को उठाया गया और समाधान की मांग की गई। समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। संघ प्रदेश मंत्री रामभूल सैनी ने बताया कि संगठन द्वारा पूर्व में भी नवंबर 2025 में लिखित पत्र दिया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि अक्टूबर और नवंबर 2025 में पूर्ण माह ड्यूटी करने के बावजूद कई संविदाकर्मियों का वेतन बिना किसी कारण और बिना पूर्व सूचना के काट दिया गया। फेसियल अटेंडेंस के माध्यम से 25 से 30 दिन की उपस्थिति दर्ज होने के बाद भी वेतन में कटौती की गई, जबकि यह स्पष्ट नहीं किया गया कि पूर्ण वेतन के लिए न्यून...