शामली, दिसम्बर 15 -- विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को अधीक्षक अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने समय से वेतन न मिलने पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि यदि दो दिवस के भीतर सभी आउटसोर्स कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं किया गया तो वे कार्य बहिष्कार करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन में बताया गया कि जनपद शामली के मंडल शामली अंतर्गत कार्यरत सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं मिल पा रहा है। उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना से कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि यदि तय समय सीमा में वेतन भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन की जिम्मेदारी विभाग और संबंधित कंपनी की होगी। संघ ने अधीक्षक अभियंता से मामले का संज्ञान लेकर शीघ्र उचित कार्रवाई कर...