अंबेडकर नगर, मार्च 12 -- अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद अग्रहरि ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अधीक्षण अभियंता को सौपा। ज्ञापन में मंडल अध्यक्ष ने कहा है कि विभिन्न उपकेन्द्रों पर कार्यरत संविदा कर्मियों को मसर्स बेसिल कम्पनी द्वारा बिना कारण के संविदा कर्मियों को हटा दिया गया है। इस संबंध में संगठन के प्रतिनिधिमंडल से हुई वार्ता में अधीक्षण अभियंता ने लिखित रूप से अवगत कराया था कि जगह रिक्त होने पर निकाले गए कर्मचारियों को समायोजित किया जाएगा। जगह रिक्त होने के बाद समझौते के अनुसार कर्मचारियों को नहीं रखा गया और उनके स्थान पर नये कर्मचारियों की नियुक्ति कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...