हल्द्वानी, सितम्बर 21 -- हल्द्वानी, संवाददाता। विद्युत संविदा एकता मंच ने 16 सूत्रीय मांगों का समाधान नहीं होने पर आंदोलन का नोटिस दिया है। विभागीय प्रबंधकों को भेजे नोटिस में पूर्व में हुई वार्ता के अनुसार कार्रवाई नहीं करने पर 25 सितंबर के बाद से आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। ऊर्जा के तीनों निगमों में कार्यरत संविदा कर्मियों के विद्युत संविदा एकता मंच ने मांगों पर सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। विभागीय प्रबंधन को भेजे पत्र में कहा कि संविदा कर्मियों ने पूर्व में 16 सूत्रीय मांगपत्र पर सकारात्मक कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। कर्मियों ने बताया कि एक अगस्त को हुई वार्ता में कार्मिकों को मेडिकल सुविधा देने का भरोसा दिया गया था, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है। इसके साथ ही अन्य मांगों पर सुनवाई नहीं हो रही है, जिस...