पीलीभीत, मई 7 -- अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बिजली विभाग के संविदाकर्मियों ने प्रदर्शन करके जमकर नारेबाजी की। इसके बाद अधीक्षण अभियंता कार्यालय में धरना देकर विरोध जताया। अधीक्षण अभियंता को नौ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की गई। अधीक्षण अभियंता के रोडवेज स्थित कार्यालय पर संविदाकर्मी एकत्र हुए। यहां उन्होंने धरना देकर विरोध जताया। धरने के बाद कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता पंकज भारती को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि 55 वर्ष की आयु में संविदा कर्मियों को बिजली निगम से बाहर किए जाने का निर्णय गलत है। विद्युत संविदा मजदूर संगठन के आह्वान पर संविदा कर्मियों ने मनमानी के विरोध में आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान उन्होंने कार्य नहीं किया। सभा में कहा गया कि कि मध्यांचल के लगभग 20 प्रतिशत संविदा क...