बरेली, जनवरी 29 -- मुख्य अभियंता कार्यालय पर बुधवार को विद्युत संविदा मजदूर संगठन द्वारा धरना दिया गया। धरने का नेतृत्व संगठन के जिलाध्यक्ष जहीर खान ने किया। इस दौरान सभी ने संविदा कर्मियों की 30 प्रतिशत छंटनी के आदेश पर विरोध जताया। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर आदेश को जल्द वापस नहीं लिया गया तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। धरने को संबोधित करते हुए संगठन के प्रांतीय प्रभारी पुनीत राय ने कहा कि प्रबंध निदेशक द्वारा जारी यह तानाशाही आदेश पूरी तरह अनुचित और असंवेदनशील है। 2017 के पुराने आदेश को वर्तमान समय में लागू करना व्यावहारिक नहीं है। 2017 में प्रदेश की विद्युत मांग केवल 14,000 मेगावाट थी, जो अब बढ़कर 29,000 मेगावाट हो चुकी है। इसके बावजूद, संविदा कर्मियों की छंटनी किया जाना अन्यायपूर्ण है। संगठन के मध्यांचल महामंत्री सुनील...