बदायूं, अप्रैल 29 -- स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत संविदा कर्मियों को बीते दो माह से मानदेय नहीं मिला है। आर्थिक दिक्कतों से परेशान इन संविदा कर्मियों ने सोमवार को उपकेंद्र पर प्रदर्शन कर शीघ्र मानदेय दिलाए जाने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान संविदा कर्मियों ने कहा कि उन्हें दो माह से मानदेय नहीं मिला है। जिसकी वजह से संविदा कर्मियों के लिए आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मियों ने कहा भुगतान नहीं किया गया तो वह आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इस मौके पर मंगलीराम, रतनेश कुमार शर्मा, सुबोध कुमार, महापाली सिंह, कुंवरपाल, ग्रीश बाबू, सत्यपाल सिंह, चेतराम, रितिक कुमार, सत्यपाल, आशुतोष कुमार, सुगर सिंह, विजय कुमार, नीरज राठौर, गुनेश बाबू, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...