सीतापुर, जुलाई 22 -- सीतापुर। उप्र पावर कारपोरेशन के निर्देश पर सोमवार को हुए मेगा कैंप में 78 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें उपखंड लहरपुर, बिसवां, और हरगांव क्षेत्र के आवेदन शामिल है। अधिशाषी अभियंता खंड बिसवां संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि मौके पर 14 आवेदनों का त्वरित निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया अब तक बिसवां खंड में कुल 505 शिकायतों का पंजीकरण किया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मेगा कैंप का अंतिम दिन है उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि मेगा कैंप का लाभ उठाएं और अपना बिल संबंधी समस्याओं से निजात पाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...