मुरादाबाद, सितम्बर 23 -- नगर के स्टेशन रोड स्थित विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय पर विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए विद्युत शिविर लगाया गया। शिविर में उपखंड अधिकारी अवधेश कुमार एवं अवर अभियंता शिवम कुमार ने विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान किया। जिसमें बिजली बिल जमा करना, बिल सही करने, मीटर लगाने, मीटर बदलने, नए विद्युत संयोजन जारी करने भार बढ़ाने सहित अनेक समस्याओं का समाधान मौके पर किया गया। उपखंड अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि खंड कार्यालय मुरादाबाद से शैलेश बंसल ने बिलारी शिविर पर आकर नगर के पावर लूम एवं वाणिज्य संयोजन संबंधी समस्याओं का समाधान किया। विद्युत उपभोक्ता के लिए लगाए गए शिविर में मुख्य रूप से उपखंड अधिकारी अवधेश कुमार के साथ नगर के अवर अभियंता शिवम कुमार, कार्यालय सहायक दीपू कश्यप, पवन गुप्ता, ललित बिष्ट, नीरज कुमा...