मथुरा, जुलाई 13 -- जिले में पशुओं का अंतिम संस्कार अब विद्युत शवदाहगृह में होगा। नंदगांव में जल्द ही जिले का पहला विद्युत पशु शवदाह गृह बनने जा रहा है। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा लगभग 0.5 हेक्टेयर भूमि में इस परियोजना को आकार दिया जाएगा। इसके निर्माण में करीब तीन करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की सिफारिश पर बनाई गई इस परियोजना को पशु चिकित्सा विभाग द्वारा अमलीजामा पहनाया जाएगा। ब्रज के इस प्रमुख जनपद में भी गौवंश की दुर्गति और उनके अंतिम संस्कार की जटिल समस्या के समाधान के लिए इसका प्रयोग आरंभ किया जा रहा है। इससे यहां हिन्दूवादी श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत नहीं होंगी। वहीं भगवान श्रीकृष्ण के प्रिय एवं हिन्दूवादियों की पूज्यनीय गौवंश का विधिवत अंतिम संस्कार करने की परंपरा आरंभ हो जाएगी। इस आधुनिक प...