गोपालगंज, दिसम्बर 4 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता नमामी गंगे योजना के तहत डुमरियाघाट नारायणी रिवर फ्रंट के समीप विद्युत शवदाह गृह निर्माण कार्य में विलंब होने पर विभाग ने कार्रवाई की है। बुडको के प्रबंध निदेशक अनिमेश पाराशर ने एकरारनामा में वर्णित शर्तों के उल्लंघन और कार्य की धीमी प्रगति को देखते हुए टेंडर रद्द कर दिया है। नए सिरे से निविदा आमंत्रित करने का आदेश दिया गया है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि भविष्य में इस प्रकार की स्थितियां बनी रहती है तो सरकार को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में कार्य की गुणवत्ता और समय सीमा को प्राथमिकता देते हुए जल्द ही नयी निविदा की प्रक्रिया शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...