प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- गंगाघाट फाफामऊ में लगे विद्युत शवदाह गृह की चिमनी पिछले कई माह से खराब होने के कारण शवों के जलने से धुआं ऊपर न जाकर नीचे ही गुबार बनकर उड़ता रहता है। धुएं की गंध से अंतिम संस्कार में शामिल लोग परेशान होते हैं। वहीं स्थानीय दुकानदारों को धुएं की गंध से पूरा दिन परेशानी बनी रहती है। जानकारी के मुताबिक, फाफामऊ गंगाघाट पर नगर निगम ने शवों के अंतिम संस्कार के लिए विद्युत शवदाह गृह बनवाया है। स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि पिछले कई महीनों से शवदाह गृह से धुआं निकलने के लिए लगी चिमनी की पंखी टूटी हुई है जिससे शव जलने के बाद धुआं ऊपर नहीं जा पाता, बल्कि आसपास ही उड़ता रह जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...