भागलपुर, नवम्बर 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बरारी शमशान घाट स्थित विद्युत शवदाह गृह की मशीन विगत 12 नवंबर की रात से खराब है। मशीन के कुल 6 क्वायल में से 3 पहले ही जल चुके थे, और 12 नवंबर को आईडी फैन खराब होने के कारण बाकी 3 क्वायल भी कट गए। इससे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में दोगुना समय (एक घंटे की जगह दो घंटे) लग रहा है। शवदाह गृह ऑपरेटर ने बताया कि साल भर पहले जला 3 क्वायल को ठीक नहीं किया गया। इधर नगर निगम 8 करोड़ रुपये की लागत से एक नया शवदाह गृह बन रहा है, जिसमें लकड़ी के लिए 4 और बिजली के लिए 2 प्लेटफॉर्म होंगे। इस प्रोजेक्ट का निर्माण जनवरी 2024 में शुरू हुआ था और जनवरी 2025 तक पूरा होना था, लेकिन दो साल बीतने के बावजूद यह अभी अधूरा है। मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने बताया कि शवदाह गृह में आई खराबी को जल्द ठीक करा व्यवस्था पुन: चालू कर...