जामताड़ा, नवम्बर 8 -- विद्युत शक्ति उपकेंद्र में उपभोक्ता जागरूकता शिविर आयोजित जामताड़ा, प्रतिनिधि। विद्युत विभाग के उपभोक्ताओं की सहुलियत के लिए शनिवार को सहायक विद्युत अभियंता के निर्देश पर जामताड़ा विद्युत शक्ति उपकेंद्र परिसर में उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजित की गयी। जिसमें बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंचे और विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर के दौरान कुल 16 उपभोक्ताओं के बिजली उपभोक्ता नंबर के साथ उनके मोबाइल नंबरों को अपडेट किया गया। वहीं 6 उपभोक्ताओं की सिक्योरिटी राशि भी अद्यतन की गई। जिससे आगे चलकर उन्हें बिलिंग व अन्य संबंधी सूचनाएं सही समय पर उपलब्ध हो सकें। शिविर में दिनेश चौबे, ललिता देवी, भीम महतो, सुरेश दास, रीता घोष, गोपीनाथ चौबे, आनंद कुमार तिवारी, नीलिमा पांडे, उत्तम कुमार सहित अन्य उपभोक्ताओं ने उपस्थित होकर समस्याओ...