सोनभद्र, जून 15 -- केकराही, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में हो रही अनियमित बिजली कटौती से जहां भीषण गर्मी में लोग उमस से परेशान हैं। वहीं बिजली कटौती से पेयजल परियोजनाओं से पानी की सप्लाई भी प्रभावित है। करमा बाजार स्थित जल निगम के परियोजना से कई गांवों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। इससे ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पसही उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति बद से बदतर हो गई है। इस भीषण गर्मी में जनता पानी के लिए परेशान है। करमा बाजार स्थित जल निगम से करमा, करनवाह, चाड़ी मदैनिया, धौरहरा, टिकुरिया पड़रवा, भरकवाह, गणेशपुर समेत 12 से अधिक गांवों में पानी की सप्लाई की जाती है। मगर बिजली विभाग अपने ही ढर्रे पर चल रहा है। इस भीषण गर्मी में रात-दिन मिलाकर 24 घंटे में मात्र पांच से छह घंटे ही विद्युत ...