बांका, नवम्बर 28 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज प्रखंड में विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। भरतशिला पंचायत के वार्ड संख्या 12 योगिया गांव में ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाने से बीते चार दिनों से बिजली गायब हो गई है। जिससे रात्रि में अंधेरे का साम्राज्य छाया रहता है। बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों का आखिरकार गुरुवार को धैर्य आक्रोश में बदल गया। ग्रामीण एकजुट होकर ट्रांसफर के समीप पहुंचकर विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रर्दशन कर रहे समाजसेवी पिंटू राणा, उत्तम राणा, राजेश मंडल, बबलू मंडल, विभिषण पासबान, परमानंद पासवान, सुभाष पंजियारा, अंकित राणा, उत्तम राणा सहित सैंकड़ों से अधिक लोगों ने बताया कि पिछले पांच दिनों से गांव में ब्लैक आउट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिससे वार्ड संख्या 12...