अंबेडकर नगर, जुलाई 14 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। विद्युत विभाग से निष्कासित संविदा कर्मचारियों ने रविवार को बरियावन बाजार में धरना दिया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कर्मचारियों ने विभाग की कार्यशैली को पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण और अन्यायपूर्ण बताते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें शीघ्र नहीं मानी गईं, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। धरनाकारी कर्मचारियों का कहना है कि गत 30 अप्रैल की शाम को अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग अम्बेडकरनगर ने एक सूची जारी की थी, जिसमें कई संविदा कर्मचारियों को सेवा से मुक्त कर दिया गया, लेकिन महज 12 घंटे बाद ही दूसरी सूची जारी कर पहले वाली सूची को निरस्त कर दिया गया और कहा गया कि अब नियुक्तियां योग्यता के आधार पर की जाएंगी। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सुबह होते ही 402 स...