जमुई, सितम्बर 25 -- झाझा,निज संवाददाता विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। विद्युत कंपनी के झाझा अवर प्रमंडलीय कार्यालय के तत्वाधान में गुरुवार को झाझा विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के अंतर्गत सभी प्रखंड मसलन झाझा, सोनो एवं चकाई प्रखंडों में शिविर लगाए जाएंगे। झाझा के सहायक विद्युत अभियंता (एईई) विनोद कु.नागर ने उक्त जानकारी साझा करते हुए बताया कि उक्त तीनों प्रखंडों के प्रखंड कार्यालय परिसर में लगने वाले शिविरों में विद्युत विपत्र संबंधी त्रुटि समेत विद्युत संबंधी अन्य समस्याओं के समाधान के अलावा मुख्यमंत्री के ऐलान के अनुपालन के क्त्रम में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त करने के संदर्भ में जानकारी दी जाएगी। एईई ने कार्यक्त्रम में उपभोक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...