देवरिया, जुलाई 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए किसानों के उत्पीड़न किए जाने की शिकायत की है। विधायक ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि मोटर पंप लगाकर खेतों की सिंचाई करने वालों किसानों को विद्युत विभाग और विजिलेंस के कर्मचारी किसानों को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीर है। नलकूप के माध्यम से फ्री सिंचाई की सुविधा भी इन योजनाओं में से एक है। बावजूद इसके कुछ स्थानों पर शिकायत आ रही है कि किसानों को नलकूप का कनेक्शन देने में विद्युत विभाग के कर्मचारी परेशान कर रहे हैं। वहीं किसानों से कनेक्शन देने के नाम पर अतिरिक्त धन उगाही की शिकायतें मिल रही हैं। उ...